भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन भर उलझा ही रहा / अशेष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जीवन भर उलझा ही रहा बस
नहीं कभी मैं सुलझ सका
सदा औरों की छाँव तले मैं
कभी धूप में चल न सका...
मैं क्या औरों की बात करूँ जब
अपनों को समझा न सका
मेरी बात मेरे मन ही में रही
मैं व्यक्त किसी को कर न सका...
मैं इतना कमज़ोर हूँ क्यों
और इतना आशय हूँ क्यों
जो समाज के भय कारण
सही रह पर चल न सका...
अपनी शेखी ख़ूब बघारते
लोग वही पूछे जाते
अपनेमुँह से ख़ुद अपनी
तारीफ़ कभी मैं कर न सका...
क्यों मैं अत्याचार सहूँ
और मैं क्यों अन्याय सहूँ
जीवन है धिक्कार मुझे यदि
सच के लिए मैं लड़ न सका...
कोई ना समझे या ना जाने
ईश्वर सब कुछ जानता है
फिर क्यों परवाह करूँ इसकी
के मुझे न कोई समझ सका...