भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगनू / देवयानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात के अँधेरों में
हम जुगनू पकड़ते थे
बन्द मुट्ठी में हर जुगनू के साथ
हाथ में आ जाता था रात का अँधेरा भी
जुगनू मर्तबान में बन्द
लड़ते रहते अँधेरे से
सुबह तक दम तोड़ देते थे
अँधेरा जमा होता गया
काँच की दीवारों पर