भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो बचा सके / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बहुत दिनों से सोच रहा हूं
कुछ सोचना है
सोचकर लिखना है
इसलिए नहीं कि
सोचना आदत है
लिखना हॉबी
इसलिए कि
कहीं पढा था
जो रचेगा, वही बचेगा
और मैं सोच रहा हूं
ऎसा रचाव
जो लिखा जा सके
मुझे बचा सके