भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झुका- झुका सिर / प्रेमजी प्रेम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
झंडा झुका
मेरा सिर झुक गया ।
“हरे राम
बेचारा अच्छा था।”
झंडा
तीन-सात-बारह दिन झुका रहा
फिर वापस
ऊंचा हो गया।
मेरा सिर फ़िर झुक गया
“घणी-खम्मा,
पधारो,
आपके आने से
बिगड़े
काम बनेंगे
अब तक
बेईमानी थी
भ्रष्टाचार था
चोरी थी
भाई-भतीजा था
अब सुधर जाएगी
देश की हालत
पधारो।”
मेरा मन
आज तक नहीं समझा
कि मेरा सिर
झंडे के उतरने
और
चढ़ने पर
झुकता क्यों है ?
अनुवाद : नीरज दइया