भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टहनियों की कँपकँपाहट / ज्यून तकामी
Kavita Kosh से
|
वहाँ
शिखर पर
थरथरा हैं पत्तियाँ
जैसे काँप रही हों हवा में
या हो सकता है
आ बैठा हो कोई पक्षी
उनकी छाया में
कोमल टहनियों की यह
अनायास धुकधुकी
आतंक और आवेश से
काँपता है मेरा मन
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय