भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटे सपने / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मदहोश मधुर ख़्वाब
पलकों पर सजे
जाने कब, क्यों, कैसे
टूटकर बिखरे, जाना तब
जब आँखों में
कर्चियाँ चुभन बनकर समा गईं