भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डर के बारे में नहीं / मिथिलेश कुमार राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुस्कुराहट के बारे में
और नीन्द के बारे में सोचना था,
ख़त के जवाब लिखने थे,
और चान्द की शीतलता को महसूसना था ।

चाहे जिस ओर भी देखूँ,
आँखें हरियाली देखें ,
पायल की रुनझुन
और मीठी नीन्द में
सुनहरे सपने के बारे में सोचना था ।

भूख के बारे में,
रोटी के बारे में ,
और रोज़गार के बारे में तो कतई नहीं सोचना था ।
चेहरे पर एक रौनक होती है,
आँखों में जो चमक होती है,
सिर्फ़ उसके बारे में सोचना था ।

डर के बारे में बिलकुल नहीं सोचना था ।