भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तरीक़ा / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
वे आदमी के संग-साथ भांपते हैं
उनकी पसंद के रंग
वे रंगों के जरिए पहुंचना चाहते हैं आदमी के भीतर
जैसे उसे पसंद है
काली पतलून
काली रिबन
काली पगड़ी
जैसे मुझे पसंद है
लाल गुलाब
लाल कमीज
लाल परचम
उनके जासूस हम दोनों की टोह में है
हम कभी भी बाहर किये जा सकते हैं
अपनी पसंद के रंगों से जबरन
यह उनका अपना तरीका है.