भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताकधिना / श्रीप्रसाद
Kavita Kosh से
गोल बनाकर आओ नाचें
झूमें गायें-ताकधिना,
दोनों हाथों को फैलाकर
हाथ मिलायें-ताकधिना!
ओहोहो, हम सब कितने हैं
सब आ जाएँ-ताकधिना,
ताली दे-देकर के नाचें
मिलकर गायें-ताकधिना!
एक साथ ही पाँव उठेंगे
नीचे, ऊपर-ताकधिना,
एक साथ गोला घूमेगा
चक्कर खाकर-ताकधिना!
ताली देते, हाथ मिलाते
पाँव चलाते-ताकधिना,
एक बड़े घेरे में हम सब
आते, जाते-ताकधिना!
कितना नाचे, कितना गाया
धूम मचाई-ताकधिना,
कल फिर सब नाचें, गायेंगे
आना भाई-ताकधिना!