भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मुँडेर पर / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
तुम मुँडेर पर
थम गये अचानक ही
जन्म, मरण, हँसी, रुदन
थम गया
अचानक ही घिसा-पिटा
जीवन संगीत
देखा
तो उदय हो रही थीं तुम
अपनी मुंडेर पर
और
अनहद
बज रहा था