Last modified on 26 मई 2011, at 17:15

तुमसे आगे-तुमसे ज्यादा / माया मृग


तुम्हारे पास
सिर्फ एक चिनगारी थी-
मेरे पास लौ की एक पूरी लपट।
मैं तुमसे घना था !
मैं तुमसे बड़ा था !
मैं तुमसे ज्यादा था !
मैं तुमसे आगे था !

तुमने चिनगारी दिखा,
मशाल जला ली,
मैंने लपट से पूरे के पूरे
जगंल में आग लगा दी।

तुम मसीहा कहलाये,
मैं सिरफिरा।

मैं आज भी तुमसे घना हूँ !
मैं आज भी तुमसे बड़ा हूँ !
मैं आज भी तुमसे ज्यादा हूँ !
मैं आज भी तुमसे आगे हूँ !