भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा किरदार कुछ दिखाई तो दे / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा किरदार कुछ दिखाई तो दे
मेरे दामन में कुछ बुराई तो दे

मेरे दिल को सुकून मिल जाए
मेरा मुहसिन मुझे दिखाई तो दे

तूने पी तो लिया है सारा लहू
क़ैद पंछी को अब रिहाई तो दे

मेरी ख़्वाहिश का अह्तिराम तो कर
कुछ न दे तू मुझे ज़ुदाई तो दे

हाल मेरा कभी तो वो जाने
आह उसको सिया सुनाई तो दे