भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी कविता में तुझको देखा / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
तेरी कविता में तुझको देखा
तू कितनी बदल गई नभरेखा
पहले थी तू चंचल बाला
जीवन दे वो अर्क निराला
उन वर्षों ने तुझको बदला
मिला मुझे जब देश-निकाला
अब तू कातर पीड़ा की छाया
और जीवन का दर्द तमाम
तू हिन्दी कविता की अख़्मातवा
और मैं उसका कवि मंदेलश्ताम
लिखती कविता में जीवन-लेखा
तू कितनी बदल गई नभरेखा
1997 में रचित