भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दफ़्तर के बाद-3 / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झाला-सा दिया टहनियों ने
कॉफ़ी की गन्ध ने बुलाया
लेकिन मैं ठहर नहीं पाया

दिन भर की बुनी थकन पहने
ख़ुद को महसूस किया भारी
एड़ी से भाल तक अछूती
पारे-सी चढ़ गई खुमारी

झटका-सा दिया धमनियों को
भीतर का छन्द कुनमुनाया
लेकिन मैं ठहर नहीं पाया