भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दादा जी का चश्मा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दादाजी का चश्मा है यह;
लेना मत भाई, लेना मत।

शीशे का यह बना हुआ है;
लेना मत भाई, लेना मत।

अगर गिरा तो टूट जाएगा;
लेना मत भाई, लेना मत।

दादा जी फिर पढ़ न सकेंगे;
लेना मत भाई, लेना मत।