भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दादी अम्माँ / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हलवा खाने वाली अम्माँ,
लोरी गाने वाली अम्माँ ।
मुझे सुनातीं रोज़ कहानी,
नानी की हैं मित्र पुरानी ।
पापा की हैं आधी अम्माँ,
मेरी पूरी दादी अम्माँ ।