भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन / देवेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीपल के पत्तों से
खटक रहे दिन
इस डाली
उस रस्ते
भटक रहे दिन

तुड़े-मुड़े पत्तों के
बजते हैं शंख
आँखों से झरते हैं
चिड़ियों के पंख
शामों की चौखठ
सिर पटक रहे दिन

जल-भुन के तावे से
कहती है रोटी
खट्टे अँगूर नहीं
है छलाँग छोटी

ताड़ से खजूरों तक
अँटक रहे दिन