भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिये से दिया / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
दिये से दिया
दिये से
जलता है दिया
काँटे से निकलता है
काँटा
एक कोयल के बोलते ही
कुहुक उठती हैं
जंगल की सारी कोकिलायें
एक कविता
जगते ही
हृदय में फँसी
तमाम कविताओं को
खींच लाती है बाहर
इस तरह धीरे-धीरे
पृथ्वी को घेर लेती हैं
कवितायें, बच्चियों की तरह
एक दूसरे का हाथ थामे-थामे