भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल को दिलगीर नहीं मिलता / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
रत्नाकर के घर में आकर
तुम भूल गए मोती पाकर
पत्थर जितने मिल जायँ यहाँ,
प्यासे को नीर नहीं मिलता!
बिन माँगे मोती धर जाते,
बाँसों में भी रस भर जाते,
वे ही पपिहे को कहते हैं
सबको यह क्षीर नहीं मिलता!
किस ओर नहीं घनघोर भँवर?
सब ओर यही उठता है स्वर
इस लोन-लहर में जो आया,
फिर उसको तीर नहीं मिलता!