भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुष्काल / केशव शरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन का ताप देते-देते
संताप देने लगे
क्यों सूर्य !

स्वयं सूरजमुखी का सर लटक गया है
लता सूख गई है फूलों की
हरा सब झुरा गया है
डाली-डाली विवस्त्र है
जल और छाया का हो गया अकाल है

तुम्हारा लाया
यह कैसा उष्काल है
हिमकाल की यातनाओं से उबारनहार !