भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखा मैंने प्यारा सर्कस / निशान्त जैन
Kavita Kosh से
देखा मैंने जंबो हाथी
कूद रहे थे बंदर,
दिखा रहे थे खेल शेर और
झूम रहे थे जोकर।
जोकर ने फिर नाच-नाचकर
ऐसी कूद लगाई,
हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम यों
जान गले में आई।
फिर जोकर ने ठुमक-ठुमककर
ऐसा खेल दिखाया,
मटक-मटक के लोट-पोटकर
हमको खूब हँसाया।
बंदर थे मनमौजी इतने
मचा रहे थे शोर,
कभी खड़े हो, कभी बैठकर
घूमें चारों ओर।