Last modified on 7 अप्रैल 2014, at 23:20

देश के कहार हैं हम / गणेश पाण्डेय

देश के पैर हैं हम
देश के हाथ हैं हम
देशरत्न हैं आप
देश के कहार हैं हम

देश के मान्यवर हैं आप
यह देश हमारा भी है
यह देश आपका भी है

यह देश आपके पास है
हमारे पास क्या है ?