धड़कन में चुप आ बसे / अनुराधा पाण्डेय

धड़कन में चुप आ बसे! मैं तुझमे लयमान।
साँसों में कैसे घुले, मैं इससे अनजान॥
मैं इससे अनजान, अभय पथ पर डग भरती।
बनकर प्रणय पलाश, मदन! मैं तुझपे झरती।
रे! नटवर मृदु प्राण, देख! मैं रचती मधुवन।
आओ! लो संज्ञान, सुनो राधा की धड़कन।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.