भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धम-धम-धम / श्रीप्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धम-धम-धम, भागे हम
भागी छाया छम-छम-छम

बंदर आया, शोर मचाया
डर से हुए सभी बेदम
धम-धम-धम, भागे हम

दाँत दिखाता, मुँह मटकाता
कूद पड़ा घर में घम-घम
धम-धम-धम, भागे हम

फिर वह खोंखा, पकड़े मोखा
लिए हाथ में डाल नरम
धम-धम-धम, भागे हम

बंदर भाई, चखो मलाई
हम-तुम सथ रहें हरदम
धम-धम-धम, भागे हम

नहीं डराना, घर में आना
ढोल बजाना ढम-ढम-ढम
धम-धम-धम, भागे हम।