भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुँआ (2) / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कैसे हो जाए,
चारों तरफ जमघट विधवाओं का ।
कैसे बन जाए,
हंसते-खेलते शहर, ढेर एक राख का ।
हो यह कैसे भी, पर होगा जरूर ।
क्योंकि, ये बादल बनें हैं
एक धुऐं के
जो उठते हैं, मनुष्य के दिलों से
और जिसकी चिंगारी होती हैं
मनुष्य के मस्तिष्क में ।
ताकि जला सके, हर उस आत्मा को
जो चाहे, जोड़ना अपने को मानवता से ।
मानवता कहीं सुख की श्वास न ले
इसलिए मनुष्य ने जन्म दिया है
इस धुएं को
और बनाए, ये घनघोर बादल
टकराव के ।
मानवता कहीं सुन्दर भविष्य की कल्पना न करे
इसलिए मनुष्य ने उत्पत्ति की
इस धुएं की
और बनाएं ये घनघोर बादल
अन्धविश्वास के ।
मानवता कहीं धर्म में सफल न हो जाए
इसलिए मनुष्य ने रचना की
इस धुएं की
और बनाए ये घनघोर बादल
फूट के ।