भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूल में मिल रही शराफ़त / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
धूल में मिल रही शराफ़त है ।
ये नए दौर की सियासत है ।
और होगा वो ज़माना सच का,
आज कल झूठ की इबादत है ।
आपसे हमने अपना हक़ माँगा
आप कहते हैं यह बग़ावत है ।
फ़ैसले मुजरिमों के हक़ में हैं
कठघरे में खड़ी अदालत है ।
मर्द-ए-मैदाँ है मेरा ग़म मुझमें
उसको मुझसे भी अब अदावत है ।
चीख़ सकती है ख़ामोशी मेरी
क्या कहूँ बोबानी आदत है ।
आइए ख़ुद में झाँककर देखें
अपनी पहचान की ज़रूरत है ।