भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न कर्ता, न क्रिया, न कर्म / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंदिर में जाकर मैं प्रतिदिन
पूजा करता रहा तुम्हारी,
पर बोले तक भी न बताओ
तुम पाषण नहीं तो क्या हो?

मैंने तो भगवान मानकर
घी का दीपक सदा जलाया;
थी सामर्थ्य नहीं, उतना तुम
पर प्रसाद भी नित्य चढ़ाया।

किए कीर्तन, फूल चढ़ाए
घंटे-झालर खूब बजाए;
फिर भी हुई नहीं सुनवाई
बधिर महान नहीं तो क्या हो?।1।

रामेश्वरम् मान कर मैं था
गंगोत्री से काँवर लाया;
पैदल-पैदल चल गंगाजल
लाकर मैंने खूब चढ़ाया।

हाथी के-से पैर हो गए
पीलपाँव बन गैर हो गए;
लेकिन पड़ी न पितृ-दृष्टि तक
निःसंतान नहीं तो क्या हो?।2।

तुम्हें मान कर सावन-भादों
आया था मैं पास तुम्हारे,
लेकिन मुझको मिले जेठ के
और जून के ही अंगारे।

भागीरथ बन गंगा लाया
सिंधु-नील-नद-नीर बहाया
लेकिन रहे पिरेमिड बन तुम
रेगिस्तान नहीं तो क्या हो?।3।

सुने नहीं तुमने नारद की
वीणा के झंकार भरे स्वर;
देखे नहीं-हुए बलि कितने
आते-आते दरवाजे पर।

मूक रहे तुम बियावन-से
शून्य गुफा के सूनसान-से;
कर्ता हो न क्रिया हो, कर्म न
कब्रिस्तान नहीं तो क्या हो?।4।

15.5.85