भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न झूठ का नाम लिया करेंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न झूठ का नाम लिया करेंगे
कभी नहीं दर्द दिया करेंगे

तुम्हे कन्हैया पुकारते हैं
सदा यही नाम लिया करेंगे

न जो कभी साथ निभा सकेगा
उसे नहीं याद किया करेंगे

तुम्ही बनो नाव के खिवैया
इसी भरोसे जिया करेंगे

अगर उबारा हमे न जग से
तुम्हें सदा दोष दिया करेंगे

न जब तलक तुमको देख पायें
जहर विरह का पिया करेंगे

कभी चले आओ जिन्दगी में
यही तमन्ना किया करेंगे