Last modified on 18 नवम्बर 2019, at 17:57

न हन्यते / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अपनी बालकोनी से 
बाहर फैली हरियाली देखता हूँ । 

कभी न कभी 
मुझे भी हरियाली का हिस्सा बनना है, 

जो 
कड़ी धूप में 
या बर्फ़ के नीचे  
मुरझा जाने के बाद 

खिल उठेगा 
बार-बार ।