भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी अद्भुत है / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
इस नदी को कोई कुछ भी कहे
नदी अद्भुत है
हाँ. नदी के संग जो रहते
वही इसको जानते हैं
आदमी की राख को भी तारती यह
मानते हैं
कल इसी के घाट पर सूरज रहे
नदी अद्भुत है
नदी का इतिहास है यह
सब सगे इसके
और इसके आचमन से अमृत होते
घूँट भी विष के
यह सदाशिव की जटाओं में बहे
नदी अद्भुत है
नदी जननी है
सनातन सभी धर्मों की
यही तो है कोख पावन
भीष्म-कर्मों की
पाप के सब दाह इसने हैं सहे
नदी अद्भुत है