भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निम्नमध्यवर्ग का गीत / शांति सुमन
Kavita Kosh से
यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
भैया जब घर आता है
तब ऐसा होता है ।
चिन्ता करते बाबूजी की
खाँसी नहीं दुहरती
बिना दवा खाये माँ
घर में आना-जाना करती
छोटी बहना जान गई
मन कैसा होता है ।
पिछले भादो में रेहन पर
लगे आम-अमरूद
भैया उन्हें छुड़ाएगा
पाई-पाई सूद
मुनुवा कैसे भूले सब कुछ
पैसा होता है ।
भाभी की पहनी है साड़ी
रंग नहीं छूटे
घर की परिपाटी है
जीते जी कैसे टूटे
टोले भर में बाँटेगी
जी, वैसा होता है ।