भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींव का पत्थर / वाज़दा ख़ान
Kavita Kosh से
सफ़ेद नीला आकाश
कैनवास है तुम्हारा
राग रंग से भरा
विस्मृत होता तमाम कटु
स्मृतियों से
टाँक दो उस पर तुम
अपना भाव प्रवण मन
फिर देखना जो तस्वीर
उपजेगी
वह बनेगी नींव का पत्थर
जिस पर बुनते जाएँगे लोग
ढेरों स्वप्न
उन स्वप्नों की
बुनियाद में तुम्हारी ही
सृजित होगी ज़मीन ।