भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेक ख़ुदा का बन्दा है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
नेक खुदा का बन्दा है
फिर भी अब तक जिंदा है
करे तिजारत ईमां की
कहता है यह धन्धा है
रहता बड़ी नफ़ासत से
दिल पर उस का गन्दा है
जिस पर छत है टिकी हुई
वह दीवार चुनिंदा है
क़ैद नहीं कर पाओगे
इन्सां नहीं परिन्दा है
जो नेकी की राह चले
दिल दिमाग़ का मन्दा है
है वह ख्वाबों का क़ातिल
ख़ुद से ही शर्मिंदा है