भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थरों में गोताखोरी-1 / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थरों में कहीं बहुत गहरे
गोताख़ोरी करता हुआ

वह

मिट्टी टोहता है।

लहुलुहान
उंगलियों से
एकाध भी जड़ छू लेता है
तो
उसकी आँखें
हरी कोंपलों की तरह
झूमने लगती हैं।

पत्थरों की सतह पर
धूप है
तपती हुई बेज़मीनी है।

रचनाकाल : 18 मई 1980