भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परोसती प्रेम / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पथ पर बैठी नारी, लिए भोजन की तैयारी,
परस रही है प्रेम, जिसे वह खुद न परसी,
जीत लिया हृदय, सभी का उसने ऐसे,
निरख रहे है लोग, हिरणी को शावक जैसे,
तृप्त हो गयी आज, ममता की झोली,
खोज रही थी जिसे, अभी तक लिए आंखे सूनी,
सेवा ही है धर्म, सभी से ऊँचा समझो,
रह जाता है शेष, धरा पर प्रेम ही समझो।