भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहले दो घूँठ ज़रा पी जाये / मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
पहले दो घूँठ ज़रा पी जाये
फिर नयी इक ग़ज़ल कही जाए
तेरी हर बात पे अमल सबका
मेरी हर बात अनसुनी जाये
मौत का लुत्फ़ हम भी ले लेंगे
बस तेरी याद कुछ चली जाये
चारागर पे अब ऐतबार नहीं
दिल का ग़म है दुआ ही दी जाये
आपकी सुनते हुए उम्र कटी
कुछ तो मेरी भी अब सुनी जाये
कब्र में लाके हमको रख तो दिया
हमसे अंगडाई भी न ली जाये
ऐ 'मनु' अब कोई भी फ़र्क नहीं
कोई ग़म आये, या ख़ुशी जाये