भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिछले कई साल से / अश्वनी शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिछले कई साल से
कोई बारात नहीं आई
इस गांव में

पैदा ही नहीं होने दिया गया
बेटियों को
आज उन
जन्मी, अधजन्मी, अजन्मी बेटियों
से अभिशप्त गांव
तरसता है
बहुओं के लिये भी

गांव की एकमात्र दाई
आज दहाड़े मारकर रोती है
अकेली झोपड़ी में
कोसती हुई अपने बेटों को जिन्होने
निकाल बाहर किया
बुढ़ापे में
उस मकान से
जहां आई थी कभी वो ब्याह कर।