भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता जी ( शब्दांजलि-१) / नवनीत शर्मा
Kavita Kosh से
घरों में बलग़मी छाती का होना
दीवारों का चौकस
छत का मजबूत होना है।
वही झेलती है
तीरों की धूप
कुरलाणियों की बरखा ।
दुख बस यही कि खिड़कियाँ
बहुत जल्द आसमान
हो जाना चाहती हैं।