भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता ने कहा / गगन गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1

पिता ने कहा
मैंने तुझे अभी तक
विदा नहीं किया तू मेरे भीतर है
शोक की जगह पर

2

शोक मत कर
पिता ने कहा
अब शोक ही तेरा पिता है