भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ों का समकाल / विनोद शाही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारे दौर में
गमलों में उगते पेड़
बोनसाई हो जाते हैं
हमारी अस्मिताओं की तरह

कुछ पेड़
बाज़ार की तरह मुक्त होती
स्त्री की तरह
व्यावसायिक अन्दाज़ में
निकलते फैलते हैं

कुछ दूसरे पेड़
मीडिया की तरह सोच बदलते हैं
दलित की तरह
गौण होकर भी ज़रूरी हो जाते हैं

अलग अलग तरह के अन्य पेड़
मल्टीनेशनल की तरह
विविधता और बहुलता के
प्रतीक हो जाते हैं
किसी प्रवासी से
अजनबी लगते हैं
लेकिन लुभाते हैं

कुछ पेड़
ग्लोबल को लोकल बनाते हैं
विदेशी क़लमों से
संकर होकर भी
अधिक फलते हैं

या फिर बड़े पेड़ की छाया में
जैसे उसके
उपनिवेश की तरह रहते हैं

हाशिये पर उगे कुछ पेड़
भूरे या निपट काले या अपशकुन
आज भी अछूत लगते हैं

क्या अपनी तरह उगना ही
भूल गए हैं पेड़ ?