भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पोर-पोर दुखती थकान से / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूट रहा है अंग-अंग रे पोर-पोर दुखती थकान से
पथ का कोई छोर न दीखे
नभ-नयनों की कोर न दीखे
निशि द्रुपदा के चीर-हरण-सी
अमर सुहासी भोर न दीखे
मन ऊबा इस सन्नाटे से, साँय-साँय सुनसान से
पोर-पोर दुखती थकान से

नील नयन की झील तरसती
यह घन-छाया तनिक बरसती
लगता कितना सुखद-सुहावन
लहरों पर बूँदों का नर्तन
ढँक जाती दर्दों की घाटी मोती-झालर के वितान से
पोर-पोर दुखती थकान से

आँसू दुख हल्का करते हैं
इसीलिये छलका करते हैं
भग्न हुई जीवन-वीणा के
तारों में सरगम भरते हैं
भर देते आँचल पीड़ा का मृदु सुधियों के सुखद गान से
पोर-पोर दुखती थकान से

-8.9.1973