भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रकृति के दो रूप / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
एक-
प्रकृति तुम्हारा रूप, मनोहर, अनुपम सुन्दर,
कण-कण में है व्याप्त, अवनि से अंबर तक
दो-
प्रकृति की विकरालता, भूकम्प, बाढ़, सूखा,
महामारी खून खराबा, छिन्न-भिन्न कर देता है,
पूरी व्यवस्था आस्था।
हमारी मित्रता, युगों-युगों तक न मिटे
जब तक जियेँ, लिपटे-लिपटे।