भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ी ग़ज़ल तो कहो पर सरल ज़बान रहे / डी .एम. मिश्र
Kavita Kosh से
बड़ी ग़ज़ल तो कहो पर सरल ज़बान रहे
सर उठाओ तो हथेली पे आसमान रहे
हज़ार मुश्किलें भी ज़िंदगी में आयेंगी
दुआ करो कि ख़ुदा हम पे मेहरबान रहे
न तो दौलत की तमन्ना मुझे न शोहरत की
ज़िन्दगी में जो कमाया है वो ईमान रहे
ख़ु़दा से माँगना हो कुछ तो यही मागूँगा
क़ब्र में जा के भी ज़िंदा मेरा इन्सान रहे
सिवा तुम्हारे और किसको ये जिम्मा सौंपू
मेरे जाने के बाद भी मेरा दीवान रहे