भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदलाव / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
अवश
परकटे पक्षी की तरह
निढाल पड़ा मधुआ
उठा
ठीक वैसे ही
जैसे जेठ का सूरज
उसने उठा लिया
तमक कर
अपने कंधे पर
कुदाल
और उसका चेहरा
दमकने लगा
परशुराम की तरह