भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल कथा / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादलों के बारे में
मैं पढ़ रहा था
एक दिन एक क़िताब
क़िताब से ही मैंने जाना
होते हैं बादलों के इतने रंग, इतने रूप

क़िताब वाकई बहुत अच्छी थी
आख़िरी पन्ने पर था
सचमुच का एक बादल
कोने में दुबका चुपचाप
जब मैंने उससे कुछ पूछा
तो जवाब में वह झूमकर बरसा
आख़िर मैं कैसे बचता
जब भीग गई पूरी तरह क़िताब
क़िताब में बैठा वह बादल