भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाहर चुप है अन्दर चुप / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बाहर चुप है अन्दर चुप
धरती और समंदर चुप

शेख बिरहमन चीख़ रहे हैं
मस्जिद चुप है मन्दर चुप

शायद है बीमार मदारी
बैठे ताकें बन्दर चुप

ऐरे-ग़ैरे पाठ पड़ाते
ज्ञानी और धुरन्धर चुप