भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीत रहे दिन-मास-वर्ष / राजेन्द्र वर्मा
Kavita Kosh से
बीत रहे दिन-मास-वर्ष
बातें सुनते-सुनते ।
बीती जाती उम्र एक
सपना बुनते-बुनते ।।
गाँव-शहर जंगल में बदले,
जंगल मरुथल में
राजसदन क्रीड़ा-केन्द्रों में
बदल गये पल में
आँगन-आँगन उग आये हैं
पेड़ बबूलों के,
फूलों का विस्मरण हुआ
काँटे चुनते-चुनते ।
जिम्मेदारी लुटी
मौज़मस्ती के मेले में
रोटी का सवाल मुँह बाये
खड़ा अकेले में
कुम्हलाया बचपन भी
छप्पन भोग लगा लेता
सो जाता जो परीकथाओं-
को सुनते-सुनते ।
इन्द्रधनुष से ज़्यादा चर्चित
उसके चित्र हुए
इन्द्रसभा के पीछे पागल
विश्वामित्र हुए
कैसे प्राप्त परम पद हो,
बस इसका युद्ध छिड़ा
अभिशापित त्रिशंकु जीता है
सिर धुनते-धुनते ।।