भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेचारी गरीब गाय / सुधा चौरसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सदियों से खूटे में बँधी हो
भरपेट भोजन मिल जाता है
और आनंद से जुगाली करती हो
रे गरीब गाय!
तुमने उसे नियति समझ ली है
क्यों तुम इतनी बेचारी हो
सोचने दो मस्तिष्क को
उबलने दो खून को
हो जाने दो बगावत
घर-आँगन में
कबतक बँधी रहोगी
ईंट गारे के घर में
एक घर, जहाँ से तुम खदेड़ी जाती हो
एक घर, जहाँ तुम जला दी जाती हो
तौलो अपने पंखों को
आकाश तुम्हें भी आमंत्रित करता है
धरती तुम्हारे पैरों को भी चाहती है
तुम जगो! तुम जगो!!
संसार का सबकुछ
तुम्हारे लिए भी है...