भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूल जाती है नदी / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ों से टकराती है
करती है बगावत
पत्थरों से किनारों से
मिलने के लिए
समुद्र से
कुछ भी करने को आतुर नदी
भूल जाती है
समुद्र से मिलना
मिठास खोना है।