भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंज़िलें मत तलाश कर बाबा / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
मंज़िलें मत तलाश कर बाबा
ज़िन्दगी तो है इक सफ़र बाबा
एक कूचे से कल गुज़रते हुए
क्यों तू रोया था फूटकर बाबा
क्यों हरिक दर पे तेरी दस्तक है
एक दर ही पे सब्र कर बाबा
दिल के अंदर भी एक दुनिया है
डाल इस पर भी इक नज़र बाबा
तू यहां क्या तलाश करता है
ये तो है रूप का नगर बाबा।